क्या आपने कभी खुद को कुछ खोया सा महसूस किया है और यह चाहा है कि एक निर्देश पुस्तिका पढ़कऱ परमेश्वर के साथ आपका संबंध झटपट से शुरु हो जाये? बस! यही है।
आप अपने उद्धार के विषय में कैसे निश्चित हो सकते है?
पवित्र आत्मा कौन है? यह अचरज करने में आप अकेले नहीं है।
हमारा जीवन कभी-कभी अत्यंत कठिन हो सकता है पर परमेश्वर ने हमें सिखाने के लिए एक सहायता उपलब्ध कर दी है। हमारी सहायता बाइबल में है।
चर्च अथवा कलीसिया मण्डली, जो स्थानीय विश्वासियों का समूह है– आपकी आत्मिक उन्नति में आपका प्रोत्साहन और मार्गनिर्देशन करेगी।
वह आपके साथ समय व्यतीत करना चाहता है और आपको सुनना चाहता है
सुसमाचार को हर जगह लोगों को सुनाना की आवश्यकता है